PM Modi addressed PMO officials: ‘हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है..’, PMO में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
PM Modi addressed PMO officials: 'हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है..', PMO में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
PM Modi addressed PMO officials
PM Modi addressed PMO officials: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएमओ अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता है।
हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है। हम वो लोग नहीं हैं, हम समय से बंधे नहीं हैं, हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है, और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है। जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर भरोसा करता है।
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव आपके 10 साल के हर सरकारी कर्मचारियों के पुरुषार्थ को मुहर लगी हुई है। इस विजय के बड़े हकदार आप लोग हैं, इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के हर कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम वो लोग नहीं हैं जिनका ऑफिस इतने बजे शुरू होता है और इतने बजे खत्म होता है। हम वो लोग नहीं हैं, हम समय से बंधे नहीं हैं, हमारी सोच की कोई सीमा नहीं है, और हमारे प्रयासों का कोई मापदंड नहीं है। जो इससे परे हैं वो मेरी टीम हैं और देश उस टीम पर… pic.twitter.com/NvuyWRkuza
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
दिल्ली: पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है…पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता…” pic.twitter.com/q4hKUoXR1X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



