नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो..
नतीजों से पहले ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो..
मेहनत और उसके बाद मिली जीत को किसी तरह जश्न में बदला जाता है इसे जानने के लिए प्रधानमंत्री की इस तस्वीर से अच्दा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता है।
देखें –
#IBC24Results
PM @narendramodi flashes victory sign outside parliament #GujaratVerdict #HimachalResults pic.twitter.com/8QdrjOB7Kd— IBC24 (@IBC24News) December 18, 2017
ये तस्वीर उस समय की है जब शीत कालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, उनके चेहरे से गुजरात और हिमाचल में मिलती जीत की खुशी साफ जाहिर हो रही है उनकी चाल जंगल के उस शेर से कम नहीं जिसने अपने क्षेत्र तो बचाया ही साथ ही किसी दूसरे की जमीन भी हथिया ली हो।
देखें वीडियो –
प्रधानमंत्री @narendramodi पहुंचे संसद भवन दिखाया #VictorySign https://t.co/SkkQurb8rd#IBC24Results pic.twitter.com/bDhkbAbK9W
— IBC24 (@IBC24News) December 18, 2017
गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत की ओर इशारा करते रूझानों से साफ दिखाई दे रहा है कि मोदी और उनकी टीम गुजरात का अपना घर बचाने में कामयाब रही वहीं हिमाचल में लगभग जीत चुकी भाजपा ने कांग्रेस के हाथ के से एक और राज्य छीनकर यह साफ कर दिया है कि देश में अभी भी मोदी और भाजपा की वह लहर कायम है जिसकी लगातार बातें होती रहती है। शीत कलीन सत्र के दौरान की ये तस्वीरें इस बात की ओर भी इशारा करती है कि भाजपा की जीत के दावे सिर्फ हवाई नहीं बल्की जमीन हकीकत है जिस पर देश और गुजरात की जनाता ने मुहर लगाकर भाजपा के मिशन 2019 को बल दिया है।

Facebook



