PM Modi Speech: आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे, सीजफायर के बाद वायुसेना के शूरवीरों से की मुलाकात

आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे...PM Modi Speech: PM Modi's address from Adampur Airbase today at 3:30 pm

PM Modi Speech: आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे, सीजफायर के बाद वायुसेना के शूरवीरों से की मुलाकात

PM Modi Speech | Image Source | IBC24

Modified Date: May 13, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: May 13, 2025 3:17 pm IST

पंजाब: PM Modi Speech: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सीमा पर भले ही शांति का माहौल बना हुआ है लेकिन देश की सुरक्षा और सैनिकों के मनोबल को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सक्रिय नजर आए। सोमवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में सशस्त्र बलों की सराहना करने के बाद मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे।

Read More : CBSE Board 10th Result Declared: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.66% छात्र सफल, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

PM Modi Speech: सुबह 6:15 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से रवाना होकर पीएम मोदी आदमपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की हालिया ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी ली और बहादुर जवानों का हौसला बढ़ाया।

 ⁠

Read More : Shivraj Singh Chouhan PC: छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिला पक्का घर! केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, 3 लाख से ज्यादा PM आवास मंजूर

PM Modi Speech: यह वही आदमपुर एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान लंबे समय से दावा करता रहा है कि उसने उसे तबाह कर दिया है। प्रधानमंत्री की इस अप्रत्याशित और रणनीतिक यात्रा ने पाकिस्तान के उन दावों पर भी करारा जवाब दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी वहां लगभग एक घंटे तक रुके और जवानों से खुलकर बातचीत की। उन्होंने कार्रवाई में शामिल जांबाज़ वायुसेना कर्मियों से भी विशेष रूप से संवाद किया। पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस पर दिया गया भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।