Shivraj Singh Chouhan PC: छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिला पक्का घर! केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, 3 लाख से ज्यादा PM आवास मंजूर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान...Shivraj Singh Chouhan PC: Poor people got permanent houses! Big announcement

Shivraj Singh Chouhan PC | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में PM आवास को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान,
  • "छत्तीसगढ़ में 3 लाख से ज्यादा PM आवास की सौगात,
  • कांग्रेस ने गरीबों को घर देने से किया इनकार, वह एक पाप था- शिवराज,

रायपुर: Shivraj Singh Chouhan PC: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर कई बड़े ऐलान किए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे निभाया है। आज छत्तीसगढ़ के 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को PM आवास की स्वीकृति दी जा रही है।

Read More : CBSE Board 10th Result Declared: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.66% छात्र सफल, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

Shivraj Singh Chouhan PC: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने PM आवास योजना के लिए केंद्र से आई राशि को राज्य में पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाया जिसके चलते लाखों जरूरतमंद परिवार घर से वंचित रह गए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा की गरीब को घर न देना एक पाप था। भाजपा ने 18 लाख PM आवास देने का वादा किया था आज हम उसे पूरा कर रहे हैं।

Read More : Tejashwi Yadav on BSF Martyr Bihar: “देश की रक्षा में एक बिहारी कभी पीछे नहीं हटता” शहीद BSF जवान इम्तियाज को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

Shivraj Singh Chouhan PC: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ आंदोलन हुआ था क्योंकि लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा था। भाजपा सरकार ने उसी अधिकार को सुनिश्चित किया है। शिवराज ने कहा कि 15,000 आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी PM आवास की सुविधा दी गई है। इसके अलावा PM जनमन योजना के तहत हजारों घर बने हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण भी इसी योजना के तहत हुआ है।

Read More : Shopian Terrorist Encounter Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन! लश्कर के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Shivraj Singh Chouhan PC: कृषि मंत्री के तौर पर उन्होंने कहा कि सरकार ‘लैब टू लैंड’ के तहत किसानों तक वैज्ञानिक सलाह पहुंचा रही है। इसके लिए चार वैज्ञानिकों की टीम जिलों में जाकर किसानों से खेती-बाड़ी पर चर्चा करेगी।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की तू इधर-उधर की बात न कर बता काफिला क्यों लुटा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ से की और कहा कि PM आवास योजना पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस की खुद की नीयत और नीति दोषपूर्ण रही है।

PM आवास योजना" के तहत छत्तीसगढ़ में कितने लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई है?

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है।

"PM आवास योजना" के तहत किन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है?

इस योजना में गरीब परिवारों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों, और आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

"मोर आवास मोर अधिकार" आंदोलन क्या था?

यह आंदोलन कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ था जब गरीबों को उनका मकान नहीं मिल पा रहा था। अब भाजपा सरकार ने इसे वास्तविकता में बदलने का दावा किया है।

क्या "PM आवास योजना" में कांग्रेस सरकार ने कोई गड़बड़ी की थी?

शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केंद्र की राशि को पात्र लोगों तक नहीं पहुंचाया, जो गरीबों के साथ अन्याय था।

क्या "ऑपरेशन सिंदूर" पर कांग्रेस के सवाल वाजिब हैं?

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस देश की सेना और एकता पर सवाल उठाकर राष्ट्रविरोधी रवैया अपना रही है, जो गलत है।