Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Shivraj Singh Chouhan PC | Image Source | IBC24
रायपुर: Shivraj Singh Chouhan PC: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर कई बड़े ऐलान किए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे निभाया है। आज छत्तीसगढ़ के 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को PM आवास की स्वीकृति दी जा रही है।
Shivraj Singh Chouhan PC: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने PM आवास योजना के लिए केंद्र से आई राशि को राज्य में पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाया जिसके चलते लाखों जरूरतमंद परिवार घर से वंचित रह गए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा की गरीब को घर न देना एक पाप था। भाजपा ने 18 लाख PM आवास देने का वादा किया था आज हम उसे पूरा कर रहे हैं।
Shivraj Singh Chouhan PC: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ आंदोलन हुआ था क्योंकि लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा था। भाजपा सरकार ने उसी अधिकार को सुनिश्चित किया है। शिवराज ने कहा कि 15,000 आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी PM आवास की सुविधा दी गई है। इसके अलावा PM जनमन योजना के तहत हजारों घर बने हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण भी इसी योजना के तहत हुआ है।
Shivraj Singh Chouhan PC: कृषि मंत्री के तौर पर उन्होंने कहा कि सरकार ‘लैब टू लैंड’ के तहत किसानों तक वैज्ञानिक सलाह पहुंचा रही है। इसके लिए चार वैज्ञानिकों की टीम जिलों में जाकर किसानों से खेती-बाड़ी पर चर्चा करेगी।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की तू इधर-उधर की बात न कर बता काफिला क्यों लुटा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ से की और कहा कि PM आवास योजना पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस की खुद की नीयत और नीति दोषपूर्ण रही है।