प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के लिए राजग के चुनावी अभियान की शुरुआत मदुरांतकम में करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के लिए राजग के चुनावी अभियान की शुरुआत मदुरांतकम में करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के लिए राजग के चुनावी अभियान की शुरुआत मदुरांतकम में करेंगे
Modified Date: January 22, 2026 / 07:15 pm IST
Published Date: January 22, 2026 7:15 pm IST

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनावी अभियान की शुरुआत 23 जनवरी को उपनगरीय क्षेत्र मदुरांतकम से करेंगे।

उनके दौरे से पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी पीयूष गोयल ने सहयोगी दलों के साथ कई बैठकें कीं ताकि एकजुटता का प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके। भाजपा एएमएमके के महासचिव टी टी वी दिनाकरन और पीएमके के अंबुमणि गुट को अपने साथ लाने में सफल रही है।

अन्य सहयोगी दलों—जी. के. वासन के नेतृत्व वाली तमिल मनिला कांग्रेस, टी. आर. पारिवेंद्र के नेतृत्व वाली इंडिया जननायक काची, न्यू जस्टिस पार्टी के ए. सी. षडमुगम और तमिझगा मक्कल मुन्नेत्र कझगम के बी. जॉन पांडियन ने भी राजग को अपना समर्थन दोहराया है।

पूर्व सहयोगी ओ. पन्नीरसेल्वम के राजग से दूर रहने की संभावना है, क्योंकि उन्हें कल होने वाली रैली में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हालांकि प्रेमलता विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके को फिर से राजग में शामिल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन हाल में राजग से अलग हुए पन्नीरसेल्वम को पार्टी ने आमंत्रित नहीं किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि द्रमुक को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से राजग के सहयोगी दलों के नेता, जिनमें प्रमुख घटक अन्नाद्रमुक भी शामिल है, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।

मोदी तिरुवनंतपुरम से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मदुरांतकम जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपराह्न तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से मदुरांतकम से रवाना होकर चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचेंगे और लगभग शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजधानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की तीन घंटे की यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, “प्रधानमंत्री तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत के मौके पर चेंगलपट्टू के मदुरांतकम में राजग की जनसभा को संबोधित करेंगे।”

अन्नाद्रमुक के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने भाजपा के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद कहा, “शुक्रवार को मदुरांतकम में प्रधानमंत्री मोदी की रैली बदलाव का एक बड़ा मोड़ साबित होगी। इसमें करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा, “हम सभी उत्साहित और खुश हैं कि प्रधानमंत्री कल राज्य का दौरा करेंगे। एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है और तमिलनाडु के सभी हिस्सों से लोग प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्साहित होकर आ रहे हैं।”

भाषा तान्या माधव

माधव


लेखक के बारे में