मोदी तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, मदुरांतकम में विशाल रैली आज

मोदी तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, मदुरांतकम में विशाल रैली आज

मोदी तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, मदुरांतकम में विशाल रैली आज
Modified Date: January 23, 2026 / 10:58 am IST
Published Date: January 23, 2026 10:58 am IST

चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उपनगरीय मदुरांतकम में आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

राजग के प्रमुख घटक दल ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेता इस विशाल चुनावी रैली में भाग लेंगे।

इस दौरान मोदी, राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ आक्रामक चुनाव अभियान की दिशा और माहौल तय कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी जी और तिरु ई. के. पलानीस्वामी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत है। यह द्रमुक की भ्रष्टाचारग्रस्त सरकार को बेदखल करने और हर वर्ग के लिए सुशासन, अवसर और समृद्धि लाने की दिशा में पहला कदम भी है। इस बार तमिलनाडु में राजग का परचम लहराएगा।’’

मोदी के दौरे को देखते हुए चेन्नई से लगभग 87 किलोमीटर दूर स्थित मदुरांतकम में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले में एक हेलीकॉप्टर पैड भी तैयार किया गया है। मदुरांतकम, चेंगलपट्टू जिले में ही है।

भाषा

खारी वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******