प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे: नैनार नागेंद्रन
प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे: नैनार नागेंद्रन
चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अभियान की शुरुआत 23 जनवरी को मदुरांतकम से करेंगे। भाजपा विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन ने रविवार को यह जानकारी दी।
नागेंद्रन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिससे राज्य में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ राजग के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को मदुरांतकम में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वह जनसभा के माध्यम से तमिलनाडु में सत्ता में बैठी द्रमुक सरकार को विदा करने का संदेश देंगे।’’
राजग के सहयोगी दलों की अंतिम सूची, खासकर टीटीवी दिनाकरण की अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके), ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) और देशीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमडीके) को शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नागेंद्रन ने चुप्पी साधे रखी। हालांकि, उन्होंने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन का भरोसा दिलाया।
जब नागेंद्रन से पूछा गया कि क्या दिनाकरण मंच पर मौजूद होंगे, तो उन्होंने कहा, “आप यह 23 जनवरी को मंच पर देख लेंगे।” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान “सभी नेताओं को मंच पर स्थान मिलेगा।”
द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच चुनावी वादों की “नकल” को लेकर जारी जुबानी जंग पर नागेंद्रन ने कहा कि हर घोषणापत्र अलग होता है।
हाल ही में द्रमुक ने आरोप लगाया था कि महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाने का अन्नाद्रमुक का वादा उसकी (द्रमुक की) ही योजना की ‘फोटोकॉपी’ है।
नागेंद्रन ने कहा, “इसे नकल नहीं कहा जा सकता। ईपीएस (एडप्पादी के पलानीस्वामी) ने पिछले चुनाव में भी 1,500 रुपये देने का वादा किया था। अब यह राशि बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है। केवल घोषणापत्र में जिक्र किए जाने मात्र से इसे नकल नहीं कहा जा सकता।”
उन्होंने कहा कि “लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आने वाला है।”
नागेंद्रन ने होसुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना की अनुमति खारिज किए जाने संबंधी खबरों का भी खंडन किया।
इस बीच, भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से 2026 में भाजपा की जीत की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, “लोगों को राजग से बहुत उम्मीदें हैं।”
अन्नाद्रमुक पर चुनावी वादों की नकल करने के द्रमुक के आरोपों का जवाब देते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि द्रमुक देश की “सबसे बड़ी नकलची” पार्टी है।
उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार का समर्थन करते हुए कहा, “जब कोई नयी सरकार सत्ता में आती है, तो लोगों के लाभ के लिए मौजूदा योजनाओं का विस्तार करना ही उचित है, न कि उन्हें अचानक बंद कर देना जैसा कि द्रमुक ने ‘गोल्ड फॉर थाली’ योजना के साथ किया था।”
भाषा राखी पारुल
पारुल

Facebook


