प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को राजग के तमिलनाडु अभियान की शुरुआत करेंगे: नैनार नागेंद्रन

प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को राजग के तमिलनाडु अभियान की शुरुआत करेंगे: नैनार नागेंद्रन

प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को राजग के तमिलनाडु अभियान की शुरुआत करेंगे: नैनार नागेंद्रन
Modified Date: January 18, 2026 / 05:14 pm IST
Published Date: January 18, 2026 5:14 pm IST

चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव अभियान की शुरुआत 23 जनवरी को मदुरांतकम से करेंगे। भाजपा विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन ने रविवार को यह जानकारी दी।

नागेंद्रन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिससे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के खिलाफ राजग के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी।

नागेंद्रन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को मदुरांतकम में राजग के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वह जनसभा के माध्यम से तमिलनाडु में सत्ता में बैठी द्रमुक सरकार को विदा करने का संदेश देंगे।’’

 ⁠

राजग के अंतिम सहयोगी दलों की सूची को लेकर पूछे गए सवालों पर नागेंद्रन ने नामों पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन अपनी पार्टी के मजबूत प्रदर्शन का भरोसा दिलाया।

इस गठबंधन में विशेषकर टीटीवी दिनाकरण की अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके), ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) और देशीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमडीके) को शामिल किए जाने के संबंध में पूछा गया था।

जब उनसे पूछा गया कि क्या दिनाकरण मंच पर मौजूद होंगे, तो उन्होंने कहा, “आप यह 23 जनवरी को मंच पर देख लेंगे।”

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान “सभी नेताओं को मंच पर स्थान मिलेगा।”

द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच ‘नकल’ किए गए चुनावी वादों को लेकर जारी जुबानी जंग पर प्रतिक्रिया देते हुए नागेंद्रन ने घोषणापत्रों की स्वतंत्रता का बचाव किया।

हाल ही में द्रमुक ने आरोप लगाया था कि महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाने को लेकर अन्नाद्रमुक का वादा उनकी ही योजना की ‘फोटोकॉपी’ है।

इस पर नागेंद्रन ने कहा, “इसे नकल नहीं कहा जा सकता। ईपीएस (एडप्पादी के. पलानीस्वामी) ने पिछला चुनाव भी 1,500 रुपये देने का वादा किया था। अब इसे 500 रुपये बढ़ाकर 2,000 रुपये किया गया है। केवल घोषणापत्र में उल्लेख होने से इसे नकल नहीं कहा जा सकता।”

उन्होंने यह भी कहा कि “लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आने वाला है।”

नागेंद्रन ने होसुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना की अनुमति खारिज किए जाने की खबरों का भी खंडन किया।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में