PM Modi Tweet on Asia Cup: पीएम मोदी के Tweet से बिलबिला उठा पाकिस्तान.. याद आई उन्हें ‘खेल भावना’.. देने लगे उटपटांग मिसाल, आप भी पढ़ें

इस ट्वीट के बाद मानो पाकिस्तान के क्रिकेट और सियासी जगत में भूचला आ गया। युद्ध के मैदान के बाद क्रिकेट के मैदान में मिली हार के बाद पीएम का यह ट्वीट पाकिस्तान के लिए जले पर नमक छिड़कने जैसा था। पीएम मोदी के ट्वीट पर एसीसी के अध्यक्ष और पाक के मंत्री मोहसिन नकवी ने पहली प्रतिक्रिया दी।

PM Modi Tweet on Asia Cup: पीएम मोदी के Tweet से बिलबिला उठा पाकिस्तान.. याद आई उन्हें ‘खेल भावना’.. देने लगे उटपटांग मिसाल, आप भी पढ़ें

PM Modi Tweet on Asia Cup || Image- ARY News File

Modified Date: September 29, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: September 29, 2025 2:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर'
  • पाकिस्तान ने दी तीखी प्रतिक्रिया
  • नकवी बोले- खेल में युद्ध का जिक्र गलत

PM Modi Tweet on Asia Cup: नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी और नौंवी बार एशिया कप पर कब्जा ज़माने में कामयाब रहा है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अविजित रहा और सूर्या की सेना ने अपने सभी सात मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। सबसे खास बात यह रही कि, इन सात में से भारत की तीन बार भिड़ंत पाकिस्तान से हुई और तीनों ही मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा।

बहरहाल रविवार की मिली जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखा गया। नेताओ, बॉलीवुड स्टार्स, दिग्गज कारोबार और हर आम क्रिकेट प्रशसंक ने भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनायें दी। इस बीच सबसे ख़ास बधाई सन्देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा। उन्होंने इस जीत को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के साथ जोड़ा और टीम को शुभकामनायें दी।

क्या था प्रधानमंत्री का ट्वीट?

PM Modi Tweet on Asia Cup: दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास जीत के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर.. नतीजा वही – भारत जीता!”

 ⁠

क्या थी पाक की प्रतिक्रिया?

PM Modi Tweet on Asia Cup: इस ट्वीट के बाद मानो पाकिस्तान के क्रिकेट और सियासी जगत में भूचला आ गया। युद्ध के मैदान के बाद क्रिकेट के मैदान में मिली हार के बाद पीएम का यह ट्वीट पाकिस्तान के लिए जले पर नमक छिड़कने जैसा था। पीएम मोदी के ट्वीट पर एसीसी के अध्यक्ष और पाक के मंत्री मोहसिन नकवी ने पहली प्रतिक्रिया दी। इसे पाक के एक ARY न्यूज वेबसाइट ने प्रकाशित किया है। पीएम के ट्वीट के बाद मोहसिन नकवी ने कहा है, “अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पाकिस्तान के हाथों आपकी अपमानजनक हार को पहले ही दर्ज कर चुका है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता। युद्ध को खेल में घसीटना केवल हताशा को उजागर करता है और खेल की भावना का अपमान करता है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown