PM Modi Visit Maharashtra: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, चुनावी रैली को संबोधित कर करेंगे रोड शो

PM Modi Visit Maharashtra: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, चुनावी रैली को संबोधित कर करेंगे रोड शो

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 06:38 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 07:16 AM IST

दिल्ली। PM Modi Visit Maharashtra: देशभर में लोकसभा चुनाव के चारों चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब अंतिम तीन चरणों के चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमोें में शामिल होंगे और रोड शो करेंगे।

Crime News : फिर शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आपबीती सुन परिजनों के उड़े होश 

PM Modi Visit Maharashtra: दरअसल, बीजेपी की तरफ से सबसे बड़े चेहरे और प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। जहां वे ढिंढोरी, कल्याण और मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह में सभा करेंगे। पीएम मोदी ढिंढोरी में दोपहर 3.15 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और शाम 5.15 बजे कल्याण में जनसभा को करेंगे संबोधित। इसके साथ ही वे मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर शाम लगभग 6.45 बजे रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के लिए भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी डिंडोरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो