28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, रिकॉर्ड समय में किया गया है तैयार

New Parliament House : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5

28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, रिकॉर्ड समय में किया गया है तैयार
Modified Date: May 19, 2023 / 04:28 pm IST
Published Date: May 19, 2023 4:28 pm IST

नई दिल्ली : New Parliament House : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था।

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर लगाई रोक 

New Parliament House : नए भवन को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। नए संसद भवन के लिए मार्शल की नई ड्रेस होगी। यहां सुरक्षा के कड़े और नए सिरे से इंतजाम किए जाएंगे। संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.