PM Modi Gujarat visit
PM Modi Gujarat visit: गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान पीएम नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि भी देंगे। वहीं आज सुबह साढ़े 10 बजे चिकला में अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे मेहसाणा के खेरालू में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान जनता को 5,950 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
वहीं गुजरात सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम सोमवार को मेहसाणा जिले के दाभोड़ा गांव में एक सार्वजनिक समारोह में 5,950 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विकास कार्यों में मेहसाणा और अहमदाबाद जिलों में दो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल हैं।
PM Modi Gujarat visit: जिसमें 77 किलोमीटर लंबा पश्चिमी समर्पित माल गलियारा खंड और वीरमगाम से सामखियाली तक 182 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का डबल ट्रैक शामिल है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री गुजरात रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक परियोजना भी लॉन्च करेंगे, जिससे मंडल-बेचराजी विशेष निवेश क्षेत्र के भीतर काम करने वाली कंपनियों को फायदा होगा।