मोदी शनिवार को असम का दौरा कर अमृत भारत ट्रेन, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

मोदी शनिवार को असम का दौरा कर अमृत भारत ट्रेन, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 09:48 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 09:48 AM IST

गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे और इस दौरान वह दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक महीने से भी कम समय में मोदी का पूर्वोत्तर राज्य का यह दूसरा दौरा है। असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार शाम को यहां पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ को देखेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारे साथ बिहू एवं झुमोइर देखा है और अब से कुछ ही घंटों में नरेन्द्र मोदी अब तक की सबसे बड़ी ‘बागुरुम्बा’ प्रस्तुति के साक्षी बनेंगे जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार अपने मनमोहक प्रदर्शन से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देंगे।”

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गुवाहाटी के कोइनाधारा में स्थित राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए अगले दिन कलियाबोर रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है।

मोदी 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम आए थे, जहां उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया था, जिनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला भी रखी थी।

अपने पिछले दौरे पर मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया था।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब