कोलकाता के बेलूर मठ से पीएम मोदी का संबोधन, देश के युवाओं को दिया ये संदेश.. सुनिए

कोलकाता के बेलूर मठ से पीएम मोदी का संबोधन, देश के युवाओं को दिया ये संदेश.. सुनिए

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 04:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर दो दिवसीय कोलकाता दौरे पर हैं। बेलूर मठ में वो आज संतो से मुलाकात किए।

देखें-

पढ़ें- सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले गए वहशी, .

बेलूर मठ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मिशन प्रमुख स्वामी स्मरणानंद से भी मुलाकात की। यहां वह मोदी कोलकाता से नदी के रास्ते बेलूर पहुंचे और वहां उनका स्वागत वरिष्ठ संतों ने किया।

पढ़ें- मकर संक्राति पहले बदलेगा मौसम, जोरदार बारिश का क्रम फिर पकड़ेगा जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बिप्लोबी भारत’ नाम से म्यूजियम बनाने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि म्यूजियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अरबिंदो घोष, रास बिहारी बोस, खुदीराम बोस, देशबंधु, बाघा जतीन, बिनॉय दिनेश सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मृतियां रखी जाएगी।

पढ़ें- पश्चिमी सीमाओं से देश को ज्यादा खतरा, तैनात किए जाएंगे अपाचे- आर्मी…

गौरतलब है शनिवार को दो दिनी दौरे पर कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी ने राजभवन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। आज भी उनकी मुलाकात होनी है।

पढ़ें- ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, हरियाणा की एक डांसर सहित 5 लोगों को प…

नई नंदाए लोक तिहार