सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले गए वहशी, सेना अध्यक्ष ने कही ये बात | Pakistani BAT committed vandalism from Indian porter Army chief said this

सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले गए वहशी, सेना अध्यक्ष ने कही ये बात

सरहद पर पाकिस्तानी BAT ने की भारतीय पोर्टर से बर्बरता, सिर काटकर ले गए वहशी, सेना अध्यक्ष ने कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 11, 2020/5:23 pm IST

नई दिल्ली । पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम BAT दस्ते ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के दो सिविलियन पॉर्टर की हत्या कर दी। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक का सिर भी काट लिया गया है। ऐसा पहली बार है जब BAT ने सिविलियन को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की BAT द्वारा सीमा पर दो पॉर्टर की हत्या और एक का सिर काटकर ले जाने की घटना पर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का बयान भी सामने आया है। नरवणे ने कहा है कि प्रोफेशनल आर्मी कभी भी बर्बर कृत्यों का सहारा नहीं लेतीं और ऐसी स्थितियों से सैन्य अंदाज में निपटा जाएगा। पाकिस्तान की इस वहशी हरकत को लेकर सेना अध्यक्ष ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस यह बात कही। सैन्य दिवस से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सेना अध्यक्ष ने कहा, ‘भारतीय सेना LoC पर भी पेशेवर और नैतिक अंदाज में काम करती है। पेशेवर सेनाएं कभी भी बर्बरता में शामिल नहीं होतीं।’

ये भी पढ़ें- सुहागरात पर पति ने मोबाइल पर पोर्न दिखाकर पत्नी से की अप्राकृतिक से…

BAT में पाकिस्तानी सेना के साथ आतंकवादी भी शामिल होते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बताए मुताबिक मोहम्मद असलम (28) के शव को बुरी तरह विकृत कर दिया गया था और सिर गायब था। रक्षा सूत्रों के बताए मुताबिक असलम और अल्ताफ हुसैन गुलपुर सेक्टर के कस्सालियन गांव के रहने वाले थे और वे पाकिस्तानी सेना के मोर्टार हमले में मारे गए। बताया गया था कि आर्मी के जवानों के लिए रसद ले जा रहे कुलियों पर हुए हमले में 3 अन्य घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- JNU में कई ‘आस्तीन…

सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मरने वाले दो पोर्टरों में से एक का सिर गायब है और माना जा रहा है कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘कानूनी औपचारिकताओं के बाद जब असलम का शव पुलिस को सौंपा गया तो उसका सिर गायब था। दोनों पोर्टरों के शव को उनके परिवारों को सौंप दिया गया और शुक्रवार शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ।’ अधिकारी ने बताया कि घायल हुए पोर्टरों- मोहम्मद सलीम (24), मोहम्मद शौकत (28) और नवाज अहमद (35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत ‘स्थिर’ है।