PM Modi With Online Gamers : पीएम मोदी की ऑनलाइन गेमर्स के साथ चर्चा! छिंदवाड़ा की बेटी पायल धारे ने बताया अपनी सफलता का राज, ध्यान से सुनते रहे प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स के साथ बातचीत की!PM Modi's discussion with online gamers
PM Modi With Online Gamers
PM Modi With Online Gamers : नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने गेमर्स के साथ काफी देर तक चर्चा की और साथ ही ऑनलाइन गेमिंग का भी मजा लिया। पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जाना और साथ ही गेमर्स के सवालों का जवाब भी दिया।
बता दें कि पीएम मोदी ने देश के जिन टॉप 5 गेमर्स के साथ मुलाकात की उनमें नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, अनिमेश अग्रवाल, अंशु बिष्ट, पायल धारे, तीर्थ महेता और गणेश गंगाधर शामिल थे। ये सभी गेमर्स कोई साधारण गेमर्स नहीं हैं। सोशल मीडिया में इनकी जबरदस्त धाक है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इन सभी गेमर्स से मुलाकात अपने घर पर की है।
इसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से भी एक गेमर्स मौजूद था जिसका नाम पायल धारे है। पायल धारे ने पीएम मोदी के कुछ सवालों का जवाब दिया। इसका वीडियो मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि पीएम मोदी सोशल मीडिया की ताकत को बखूबी जानते हैं। पीएम मोदी लगातार सोशल मीडिया क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने भारत मंडपम में देश के जाने मानें क्रिएटर्स को सम्मानित भी किया था।
मध्य प्रदेश के लिए गौरवमयी क्षण।
गेमिंग इंडस्ट्री के शीर्ष क्रिएटर्स से भेंट के दौरान प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने छिंदवाड़ा की बेटी @Payal_Dhaare से गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर पायल ने अपने अनुभव प्रधानमंत्री जी से साझा किये। pic.twitter.com/nOx0q7WkTW
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) April 13, 2024

Facebook



