PM Modi Mission South : पीएम मोदी का मिशन दक्षिण जारी, केरल में रोड शो, तो तमिलनाडु में करेंगे भव्य रैली

PM Modi Mission South : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। फ़िलहाल पीएम मोदी पांच

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 06:50 AM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 06:50 AM IST

PM Modi in Meerut

नई दिल्ली : PM Modi Mission South : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का ऐलान हो चुका है। देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। फ़िलहाल पीएम मोदी पांच दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई राज्यों में बड़ी सभाओ को संबोधित किया और बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने की बात कही। वहीं आज पीएम मोदी केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : 12 साल बाद हो रही बुध-गुरु की युति, इन चार राशि वालों की चमकेगी किस्मत, धन की होगी बारिश

रोड शो करेंगे पीएम मोदी

PM Modi Mission South : बता दें कि, पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह 10:30 बजे कोट्टामैदान से शुरू होगा। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे तमिलनाडु के सालेम में रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा है। पीएम बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में पथानामथिट्टा जाएंगे। इस क्षेत्र से बीजेपी ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को चुनावी मैदान में उतारा है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईसाई समुदायें के लोग रहते है। ईसाई वोटों को साधने के लिए पीएम मोदी का केरल का ये दौरा अहम रहने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp