PM Modi Russia Visit: रूस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुतिन ने दिया था न्योता

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर 2024 को रूस के कज़ान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जाएंगे।

PM Modi Russia Visit: रूस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, राष्ट्रपति पुतिन ने दिया था न्योता

PM Modi Russia Visit

Modified Date: October 18, 2024 / 03:26 pm IST
Published Date: October 18, 2024 3:26 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर 2024 को रूस के कज़ान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जाएंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर हो रही है, जिसमें भारत, रूस, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।

यह भी पढ़ें : CG Waqf Board will File FIR on 25 Mutawalli: वक्फ बोर्ड ने बनाई डिफॉल्टर मुतव्वलियों की सूची, छत्तीसगढ़ के 25 लोगों के खिलाफ दर्ज होगा मामला, जानिए कौन-कौन हैं राडार में

क्या है शिखर सम्मेलन की थीम और उद्देश्य

PM Modi Russia Visit:  इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम “न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षीयता को मजबूत करना” है। इस मंच पर सदस्य देश वैश्विक मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे, जिससे बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

 ⁠

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi Russia Visit:  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का यह संस्करण सदस्य देशों को उन पहल और परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करने का अवसर देगा, जो पहले लॉन्च की गई थीं। इसके साथ ही, यह बैठक नए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगी, जिनमें भविष्य में आर्थिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें : Watch Desi Girl Latest Sexy Video : अंगड़ाइयां लेते हुए देसी का गर्ल ने कराया हुस्न का दीदार.. सेक्सी अदाएं देख लोग हुए मदहोश, देखें वीडियो 

द्विपक्षीय बैठकों की है संभावना

PM Modi Russia Visit:  प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इस दौरान वे न केवल ब्रिक्स के एजेंडे पर चर्चा करेंगे, बल्कि आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नए अवसरों पर भी विचार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-रूस संबंधों को गहरा करने और वैश्विक मंच पर भारत की कूटनीतिक स्थिति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे न केवल इन देशों के बीच बल्कि वैश्विक स्तर पर भी न्यायपूर्ण और संतुलित विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.