प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 6, 2025 / 09:39 am IST
Published Date: December 6, 2025 9:39 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद करता हूं। न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और अटूट प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंबेडकर ने पीढ़ियों को मानवीय गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया।

 ⁠

मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करते हुए उनके आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के साथ संसद भवन परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल में आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में