प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में एनडीएचएम की प्रगति की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 27, 2021 11:59 am IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि यह योजना लोगों के जीवन को आसान बनाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने एनडीएचएम के तहत कामकाज के विस्तार के लिए तेजी से कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि इस मंच का महत्व नागरिकों को तब दिखेगा जब उन्हें इसके तहत मिलने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने इस सिलसिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), स्वास्थ्य मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को मिल कर काम करने को कहा।

 ⁠

प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्‍ट्र के नाम अपने सम्‍बोधन में एनडीएचएम के शुभारंभ की घोषणा की थी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘तब से डिजिटल मॉड्यूल और रजिस्‍ट्री विकसित की गई हैं और छह केन्‍द्र शासित प्रदेशों में यह मिशन चलाया जा रहा है। अब तक लगभग 11.90 लाख स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र बनाए गए हैं और इस मंच पर 3106 चिकित्सकों और 1400 स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का पंजीकरण करा दिया गया है।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में