पीएम सूर्य घर योजना: राजस्थान में लगे एक लाख से अधिक ‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा पैनल

पीएम सूर्य घर योजना: राजस्थान में लगे एक लाख से अधिक 'रूफटॉप' सौर ऊर्जा पैनल

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 12:34 AM IST

जयपुर, 12 नवंबर (भाषा) ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अन्तर्गत राजस्थान में स्थापित रूफ टॉप सोलर पैनल की संख्या बुधवार को एक लाख को पार कर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार इस योजना में अब तक जयपुर विद्युत वितरण निगम में 33,922, अजमेर विद्युत वितरण निगम में 32,957 तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 33,378 रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।

इस प्रकार राज्य में कुल मिलाकर 1 लाख 257 रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं जिनकी क्षमता 408 मेगावॉट है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य में सौर ऊर्जा को निरंतर बढ़ावा मिला है और रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने की गति भी तेजी से बढ़ी है।

पीएम सूर्यघर योजना में अधिकतम तीन किलोवाट क्षमता का ‘रूफ टॉप’ सौर पैनल लगाने पर अधिकतम 78 हजार रूपए की रियायत प्रदान करने का प्रावधान है। राज्य में अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने पर 672 करोड़ रूपए की सब्सिडी बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। जयपुर डिस्कॉम में 29,585, जोधपुर डिस्कॉम में 28,490 तथा अजमेर डिस्कॉम में 28,232 उपभोक्ताओं को रियायत प्रदान की जा चुकी है।

बयान के अनुसार राजस्थान पीएम सूर्यघर योजना के तहत ‘रूफ टॉप’ सोलर पैनल लगाने के मामले में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा केरल के बाद देश में पांचवां अग्रणी राज्य है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना