प्रधानमंत्री केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे
Modified Date: October 29, 2024 / 04:44 pm IST
Published Date: October 29, 2024 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30-31 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और इस दौरान केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के अलावा वह 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। 30 अक्टूबर को वह केवडिया में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।’’

 ⁠

इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटक अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में स्थिरता पहल का समर्थन करना है।

इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप’ है। इस कार्यक्रम में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं।

पीएमओ ने कहा कि 31 अक्टूबर को सुबह लगभग 7:15 बजे प्रधानमंत्री ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह होगा।

प्रधानमंत्री एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे, जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।

पीएमओ ने कहा कि इस बार के आयोजन के विशेष आकर्षणों में एनएसजी का हेल मार्च दस्ता, बीएसएफ और सीआरपीएफ महिला और पुरुष बाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट शामिल रहेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में