टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से तिरंगा बैच बांट रही है पुलिस

टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से तिरंगा बैच बांट रही है पुलिस

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

निवाड़ी (मध्य प्रदेश), 10 जून (भाषा) जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर पृथ्वीपुर कस्बे में लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से पुलिस लोगों को तिरंगा बैच बांट रही है।

साथ ही, टीका नहीं लगवाने वालों को पुलिस एक पोस्टर दे रही है, जिसपर मानव खोपड़ी के साथ संदेश लिखा है, ‘‘मैंने टीका नहीं लगवाया है, मुझसे दूर रहें।’’

पृथ्वीपुर के अनुविभागीय पुलिस अधीकारी (एसडीओपी) संतोष पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मंगलवार को रोको-टोको (जांच अभियान) अभियान के दौरान हमने टीका लगा चुके लोगों को बैच दिया। इस बैच पर संदेश लिखा है, ‘मैं सच्चा देशभक्त हूं क्योंकि मुझे कोरोना का टीका लग गया है।’ वहीं जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है उन्हें पोस्टर दिया गया है जिस पर संदेश लिखा है, ‘मुझे टीका नहीं लगा है, मुझसे दूर रहें।’’

उन्होंने कहा कि यह पूरी कवायद लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु की गई है नाकि उन्हें शर्मसार करने के लिए।

इस संबंध में निवाड़ी से भाजपा विधायक अनिल जैन का कहना है, ‘‘लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना और जागरुकता बढ़ाना अच्छा है लेकिन साथ ही पुलिस अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे जनता को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।’’

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा