अपराध की नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस बलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है : शाह | Police forces being modernized to tackle new crime challenges: Shah

अपराध की नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस बलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है : शाह

अपराध की नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस बलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है : शाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 21, 2020/5:19 am IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा सुरक्षा की नई चुनौतियों से निपटने के लिए देश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैयार करने के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रही है।

‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर यहां चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने इसकी जानकारी दी ।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में बिगड़ेंगे समीकरणों का खेल, नतीजों को निर्दलीय उम्मीदवार देंगे चुनौती !

लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर मारे गए 10 पुलिसकर्मियों (सीआरपीएफ के) की याद में यह दिवस मनाया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

दोनों देशों की सेनाओं के बीच वर्तमान में भी लद्दाख क्षेत्र में सैन्य गतिरोध जारी है।

ये भी पढ़ें- संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, बोली- मदरसों से निकलते हैं आतंकी.. बंद कर

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुलिस के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम तैयार किया है और मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगी।’’