सफदरजंग अस्पताल में हाथरस पीड़िता के शव के बारे में पूछने पर पुलिस कर्मियों ने पीटा:आप विधायक

सफदरजंग अस्पताल में हाथरस पीड़िता के शव के बारे में पूछने पर पुलिस कर्मियों ने पीटा:आप विधायक

सफदरजंग अस्पताल में हाथरस पीड़िता के शव के बारे में पूछने पर पुलिस कर्मियों ने पीटा:आप विधायक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 30, 2020 11:09 am IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अजय दत्त ने बुधवार को दावा किया कि जब वह हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिये यहां सफदरजंग अस्पताल गये थे, तब उन्हें दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थप्पड़ और लात मारी।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

दत्त ने संवाददाताओं से कहा कि वह अस्पताल में थे और जब उन्होंने जानना चाहा कि पीडि़ता का शव कहां है, तो उन्हें एक कमरे में ले जा कर पीटा गया।

 ⁠

दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दत्त ने कहा, ‘‘वे मेरा कॉलर पकड़ कर मुझे एक कमरे में ले गये और वहां मुझे एसएचओ (थाना प्रभारी), एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) तथा डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) द्वारा थप्पड़ मारे गए और लातों से पीटा गया। यदि एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि से ऐसा सलूक किया गया तो फिर आम आदमी के बारे में सोचिये (कि उसके साथ क्या किया जाता होगा)।

उन्होंने उनके साथ किए गए इस सलूक में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि दलित लड़की से उत्तर प्रदेश में हाथरस के एक गांव में चार लोगों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। पीड़िता की चोटों के चलते मंगलवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में