बाहर से बुलाई गई थी लड़कियां, अय्यशी करते रंगे हाथ पकड़ाए पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीदार और प्रोफेसर

बाहर से बुलाई गई थी लड़कियां, अय्यशी करते रंगे हाथ पकड़ाए पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीदार और प्रोफेसर! Police raided rave party and caught 84 people

बाहर से बुलाई गई थी लड़कियां, अय्यशी करते रंगे हाथ पकड़ाए पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीदार और प्रोफेसर

Police raided Bottom Club in bhopal

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 22, 2022 10:55 pm IST

जयपुर। Police raided rave party राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी के दौरान छापामारी है। इस दौरान पुलिस ने 13 महिला समेत कुल 84 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं पुलिस ने मौके से लाखों रुपए भी बरामद किए है। हैरानी की बात ये है कि इस रेव पार्टी में आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर, तहसीदार और प्रोफेसर भी शामिल थे।

Read More: इन लोगों के लिए लकी साबित होती है पत्नी, शादी के बाद सूर्य की तरह चमकता है भाग्य, होती है पैसों की बारिश! 

Police raided rave party मिली जानकारी के अनुसार, रेव पार्टी में अश्लील डांस कर रहे लड़कियां नेपाल और दिल्ली से बुलाई गई थी। वहीं ग्राहक भी पैसे वाले थे और अलग अलग राज्यों से आए हुए थे। बताया जा रहा है कि बाहर से आए लोगों से 2-2 लाख रुपए फीस देकर एंट्री दी गई थी। पुलिस ने 23 लाख रुपए बरामद किए है और शराब समेत विदेशी हुक्का भी जब्त किए है।

 ⁠

Read More: ‘मुझे अवॉर्ड दिया तो किसी की खैर नहीं’, कंगना ने दी धमकी, तो फिल्मफेयर ने दिया रख के… 

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू ने अपने बेटे मानवेंद्र के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल इवेंट का आयोजन किया था। उन्होंने मेरठ निवासी मनीष शर्मा को इवेंट की जिम्मेदारी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।