विस्फोट पीड़ित के लिए पुलिस, सदर बाजार के व्यापारियों ने जुटाए 1.76 लाख रुपये |

विस्फोट पीड़ित के लिए पुलिस, सदर बाजार के व्यापारियों ने जुटाए 1.76 लाख रुपये

विस्फोट पीड़ित के लिए पुलिस, सदर बाजार के व्यापारियों ने जुटाए 1.76 लाख रुपये

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 04:44 PM IST, Published Date : February 4, 2023/4:44 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सदर बाजार पुलिस और स्थानीय व्यापारियों ने 1.76 लाख रुपये एकत्र कर पटाखा विस्फोट पीड़ित के परिवार को दान कर दिये। पीड़ित की पिछले महीने मौत हो गई थी।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।

पुलिस के मुताबिक, सात जनवरी को एक इमारत में पटाखों से भरा बैग फट जाने के कारण गुलाब सिंह की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में सिंह समेत पांच लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान सिंह की मौत हो गई।

घटना के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद फैज को गिरफ्तार किया गया था। फैज ने सिंह को नष्ट करने के लिए पटाखों का एक थैला दिया था।

धमाका सदर बाजार के कुतुब रोड पर एक इमारत में हुआ था, जिसमें एक दीवार और सीढ़ी ढह गए थे।

पुलिस ने कहा कि फैज त्योहार के मौसम में पटाखों का कारोबार करता था। घटना के दिन वह होली के सामान के लिए जगह बनाने के लिए अपने गोदाम की सफाई कर रहा था और उसने सिंह को पटाखे और कुछ अन्य सामान दिया था। उसने बैग में पटाखे रखे होने के बारे में सिंह को नहीं बताया था।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)