हैदराबाद में पुलिस ने 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जब्त किए, चार लोग गिरफ्तार

हैदराबाद में पुलिस ने 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जब्त किए, चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 07:22 PM IST

हैदराबाद, 16 मार्च (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने और अमान्य नोटों को बदलने का प्रयास करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (आयुक्त कार्य बल) वाईवीएस सुधींद्र ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने शनिवार रात गिरोह को उस समय पकड़ा जब वे संभावित ग्राहकों से कमीशन के आधार पर अवैध रूप से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को वैध भारतीय मुद्रा से बदलने का प्रयास कर रहे थे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि चारों व्यक्तियों को जब्त नोटों के साथ जांच के लिए अबिड्स पुलिस थाने के प्रभारी को सौंप दिया गया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन