हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) पुलिस ने पृथक सिकंदराबाद नगर निगम की स्थापना की मांग को लेकर हैदराबाद में निकाली जा रही ‘शांति रैली’ में भाग लेने से विभिन्न स्थानों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कार्यकर्ताओं को शनिवार को रोक दिया।
पुलिस ने कहा कि रैली की अनुमति नहीं ली गई थी।
पूर्व मंत्री एवं सनतनगर के विधायक तलसानी श्रीनिवास यादव ने पहले कहा था कि शनिवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से एमजी रोड पर गांधी प्रतिमा तक एक शांति रैली निकाली जाएगी जिसमें पृथक सिकंदराबाद नगर निगम की मांग उठाई जाएगी।
बीआरएस नेताओं ने कहा कि पुलिस ने शांति रैली को बाधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली में हिस्सा लेने से रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
बीआरएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सिकंदराबाद नगर निगम की स्थापना के लिए हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता तलसानी श्रीनिवास यादव गारु के नेतृत्व में निकाली जा रही शांतिपूर्ण रैली को रोकना और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना निंदनीय है।’’
भाषा
सिम्मी संतोष
संतोष