पुलिसकर्मी की चोरी हुई पिस्तौल चोर के पास मिली

पुलिसकर्मी की चोरी हुई पिस्तौल चोर के पास मिली

पुलिसकर्मी की चोरी हुई पिस्तौल चोर के पास मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 29, 2021 12:08 pm IST

जम्मू, 29 जनवरी (भाषा) जम्मू में एक पुलिसकर्मी के घर से चोरी हुई पिस्तौल एक चोर के पास से मिली है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संगर के मनवाल इलाके में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक अली मोहम्मद वानी ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने कहा था कि वह न्यू प्लॉट इलाके में अपने किराये के मकान में एक बक्से में अपनी पिस्तौल रखकर बाजार गए थे। वापस लौटने के बाद उन्हें उनकी पिस्तौल वहां नहीं मिली।

 ⁠

इसके बाद बख्शी नगर थाने में मामला दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने कहा कि न्यू प्लॉट इलाके के रंजीत सिंह उर्फ राजू नामक संदिग्ध से पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। चोरी हुई पिस्तौल और कारतूस बरामद कर लिये गए हैं।

भाषा जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में