पुलिस व्यवस्था को उभरती सुरक्षा चुनौतियों के अनुरूप अधिक परिणामोन्मुखी होना चाहिए : हरियाणा डीजीपी
पुलिस व्यवस्था को उभरती सुरक्षा चुनौतियों के अनुरूप अधिक परिणामोन्मुखी होना चाहिए : हरियाणा डीजीपी
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने रविवार को कहा कि उभरती सुरक्षा चुनौतियों के अनुरूप, पुलिस व्यवस्था को अधिक परिणामोन्मुखी, सक्रिय और जनता के बीच भरोसे वाली प्रणाली में विकसित होना चाहिए।
सिंह एक समीक्षा एवं रणनीति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें वर्ष 2025 की चुनौतियों, उपलब्धियों और परिचालन अनुभवों की व्यापक समीक्षा की गई।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2026 के लिए अपराध रोकथाम तंत्र को मजबूत करने, खुफिया जानकारी जुटाने, जनसंपर्क और प्रवर्तन रणनीतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
यह बैठक मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त डीजीपी, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस आयुक्तों सहित सभी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उपस्थित थे।
डीजीपी ने निर्देश दिया कि कई आपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधियों, विशेष रूप से जमानत पर छूटे अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए।
डीजीपी सिंह ने कहा कि जिन मामलों में अपराध में बार-बार संलिप्तता की आशंका हो, उनमें जमानत रद्द करने के लिए ठोस कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कुख्यात अपराधियों की निगरानी की समीक्षा जिला पुलिस अधीक्षकों के स्तर पर व्यक्तिगत रूप से की जानी चाहिए।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



