Vande Bharat: टी-20 मैच रद्द होते ही गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कांग्रेस सांसद ने भी उठाए सवाल

India vs South Africa: टी-20 मैच रद्द होते ही गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कांग्रेस सांसद ने भी उठाए सवाल

Vande Bharat: टी-20 मैच रद्द होते ही गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कांग्रेस सांसद ने भी उठाए सवाल

India vs South Africa

Modified Date: December 18, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: December 18, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में AQI 500 तक पहुंचा, प्रदूषण गंभीर स्तर पर
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका का T20 मैच कोहरे/स्मॉग के कारण रद्द
  • BCCI ने दर्शकों को टिकट का पैसा वापस करने का निर्णय लिया

नई दिल्ली: India vs South Africa अब बात प्रदूषण की जिसे राजधानी दिल्ली बुरी तरह जूझ रही है। AQI बीते लगभग एक माह से 300 से ऊपर चल रहा है और कई जगह तो ये 500 के आंकड़े को भी पार कर गया है। जिस पर दिल्ली में संसद से लेकर सड़क पर संग्राम मचा है आरोप प्रत्यारोप भी जमकर हो रहे है।

India vs South Africa भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 मैच को लेकर दर्शकों का जोश हाई था।
लेकिन फैंस के जोश पर मौसम का सितम भारी पड़ा। जबर्दस्त कोहरे के चलते अंपायर टॉस भी नहीं करा पाए और टी20 मैच रद्द करना पड़ा। जिसके चलते महंगी टिकट खरीदकर मैच देखने आए फैंस भड़क गए अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की और टिकट के पैसे वापस करने की मांग की।

टी-20 मैच रद्द होने से जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस निराश है। वहीं इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये मानने से ही इंकार कर दिया कि मैच कोहरे को चलते रद्द हुआ है। अखिलेश ने X पर लिखा दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या फॉग नहीं, स्मॉग है। मुँह ढक लीजिए कि आप लखनऊ में हैं।

 ⁠

भीषण ठंड, कोहरे की मार और प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी सवाल उठाए थरुर ने कहा कि मैच लखनऊ में नहीं बल्कि केरल के तिरुवनंतपुरम में कराया जाना चाहिए।

BCCI ने नियमों के तहत क्रिकेट फैंस के टिकट के पैसे वापस करने का फैसला किया है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा शायद पहली बार है। जब कोहरे के चलते किसी मैच को रद्द करना पड़ा हो। अब ये कोहरे की वजह से है या प्रदूषण के चलते ये बहस और शोध का विषय है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदूषण इन दिनों उत्तर भारत और खासकर राजधानी दिल्ली के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।