कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पोन राधाकृष्णन चल रहे हैं पीछे

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पोन राधाकृष्णन चल रहे हैं पीछे

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पोन राधाकृष्णन चल रहे हैं पीछे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: May 2, 2021 7:47 am IST

चेन्नई, दो मई (भाषा) कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन अपने निकटतम प्रतिद्ंवद्वी कांग्रेस के विजय वसंत से 58,813 मतों से पीछे चल रहे हैं।

इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के नेता एस वसंत कुमार के निधन के बाद जरूरी हो गया था। पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी मौत हो गई थी।

वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को पोन राधाकृष्णन के सामने उतारा गया है, जो पूर्व में 2014 में इस सीट से जीत चुके हैं।

 ⁠

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विजय वसंत को दोपहर 12 बजे तक 55.65 प्रतिशत मत जबकि राधाकृष्णन को 36.02 प्रतिशत मत मिले हैं।

भाषा

नेहा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में