अर्थ ऑवर पर मुख्यमंत्री निवास पर एक घंटा बिजली बंद रही

अर्थ ऑवर पर मुख्यमंत्री निवास पर एक घंटा बिजली बंद रही

अर्थ ऑवर पर मुख्यमंत्री निवास पर एक घंटा बिजली बंद रही
Modified Date: March 26, 2023 / 12:00 am IST
Published Date: March 25, 2023 10:57 pm IST

जयपुर, 25 मार्च (भाषा) ‘अर्थ ऑवर’ के उपलक्ष्य पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास पर शनिवार रात को शाम साढ़े आठ बजे से एक घंटे तक बिजली बंद रखी गई। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, ‘‘ऊर्जा के साधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रात साढ़े आठ बजे से एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी गई।’’

इस दौरान मुख्यमंत्री निवास स्थित विभिन्न कार्यालयों में भी लाइट एवं उपकरण बंद रहे और कर्मियों ने मोमबत्ती की रोशनी में कार्य किया।

 ⁠

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।