PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात

PM Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए।

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात

PM Mudra Yojana/ Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: April 8, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: April 8, 2025 11:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए।
  • द्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से दिल्ली में बात की।
  • प्रधानमंत्री ने सभी लाभार्थियों के हौसले को और बढ़ाया और उनकी सफलता की सराहना की।

नई दिल्ली: PM Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए। मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से दिल्ली में बात की। पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से एक-एक कर के बात की और उनके सनुभाव के बारे में जाना। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को बताया कि, इस योजना ने उनके जीवन में किस तरह बदलाव लाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी लाभार्थियों के हौसले को और बढ़ाया और उनकी सफलता की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Husband Committed Suicide: पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने पी लिया फिनाइल, अंदर ही अंदर दंपत्ति को खाये जा रही थी ये बात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मुद्रा योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बात

PM Mudra Yojana:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली की एक लाभार्थी ने कहा, “हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे। अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती।” वहीं, एक महिला लाभार्थी ने बताया, “मैं बेकरी चलाती हूं। मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपए है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: YouTube New Feature: अब यूट्यूब पर भी मिलेगा Instagram वाला ये धांसू फीचर, वीडियो एडिटिंग में होगी आसानी 

इन इलाकों के लोगों को मिला सबसे ज्यादा लाभ

PM Mudra Yojana:  वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने महिलाओं, एससी-एसटी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा, “यह योजना बहुत सफल रही है। महिलाएं, एससी-एसटी और ओबीसी समुदायों को इसका लाभ मिला है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में जहां लोगों के पास पैसे और जमीन की कमी होती है, वहां यह योजना बहुत मददगार साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: Raipur Latest Chakubaji News: रायपुर में चाकू से गोदकर शख्स की हत्या.. आरोपी शुभम साहू मौके से फरार, दिनदहाड़े वारदात से इलाके में हड़कंप

8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई थी मुद्रा योजना

PM Mudra Yojana:  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च की गई थी, और आज इस योजना को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना के तहत अब तक 32.61 लाख करोड़ रुपए के 52 करोड़ से अधिक लोन वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, एसकेओसीएच की रिपोर्ट “आउटकम्स ऑफ मोदीनॉमिक्स 2014-24” के अनुसार, “2014 से हर साल औसतन कम से कम 5.14 करोड़ व्यक्ति-वर्ष रोजगार सृजित हुए हैं, जिसमें अकेले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने 2014 से प्रति वर्ष औसतन 2.52 करोड़ स्थिर और टिकाऊ रोजगार जोड़े हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.