Publish Date - April 8, 2025 / 10:57 AM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 10:57 AM IST
Husband Committed Suicide | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ,
गंभीर बिमारी से परेशान होकर सुसाइड करने की आशंका,
पति के मौत के सदमे में पत्नी ने पीया फिनाइल,
शहडोल: जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ गंभीर बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत से आहत पत्नी ने भी फिनाइल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जब पत्नी को घटना की जानकारी हुई, तो वह सदमे में आ गई और उसने फिनाइल पी लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।
यह आत्महत्या की घटना शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र, वार्ड नंबर 21 में घटी, जहाँ एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली।
आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण क्या बताया जा रहा है?
युवक लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था और मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान होने के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?
पति की मौत की खबर से सदमे में आकर पत्नी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और स्थिति गंभीर है।
आत्महत्या से जुड़े मामलों में पुलिस क्या करती है?
पुलिस ऐसे मामलों में मृत्यु का कारण जानने के लिए जांच करती है, साक्ष्य एकत्र करती है और अगर ज़रूरत हो तो पोस्टमार्टम और बयान दर्ज किए जाते हैं।
मानसिक तनाव या आत्महत्या की प्रवृत्ति हो तो मदद कहाँ मिल सकती है?
अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या के विचारों से जूझ रहा है, तो वह नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सरकारी अस्पताल या हेल्पलाइन नंबर (जैसे 9152987821 - iCall, AASRA आदि) से संपर्क कर सकता है। मदद हमेशा उपलब्ध है।