Publish Date - April 8, 2025 / 10:39 AM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 10:42 AM IST
India Pakistan War Latest News/ Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
हांडीपारा में युवक गोपी निषाद की चाकू से हत्या।
आरोपी शुभम साहू फरार, पुलिस कर रही तलाश।
राजधानी में बढ़ती घटनाएं, सुरक्षा पर उठे सवाल।
Raipur Latest Chakubaji News : रायपुर: शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। यह वारदात अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में हुई, जहां एक युवक पर चाकू से हमला किया गया।
मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Raipur Latest Chakubaji News : घटना के बाद से आरोपी शुभम साहू फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। राजधानी में इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।