‘व्यावहारिक’ बजट निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की भारत की बढ़ती आकांक्षा को दर्शाता है: सिन्हा
'व्यावहारिक' बजट निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की भारत की बढ़ती आकांक्षा को दर्शाता है: सिन्हा
जम्मू, एक फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को केंद्रीय बजट को ‘व्यावहारिक’ बताया और कहा कि यह त्वरित विकास और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की भारत की बढ़ती आकांक्षा को दर्शाता है।
सिन्हा ने यह भी कहा कि संशोधित कर ढांचा मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव लाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विकसित भारत के वास्ते व्यावहारिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मेरा हार्दिक धन्यवाद। अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने और गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए साहसिक विकास पहल करने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं।’
नयी कर व्यवस्था के तहत प्रति वर्ष 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का उल्लेख करते हुए सिन्हा ने कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ा बढ़ावा है।
सिन्हा ने कहा कि संशोधित कर ढांचा मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव लाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।
भाषा शुभम माधव
माधव

Facebook



