भगवान से प्रार्थना सरकार जाए, जनता से अपील सरकार हटाए : अखिलेश

भगवान से प्रार्थना सरकार जाए, जनता से अपील सरकार हटाए : अखिलेश

भगवान से प्रार्थना सरकार जाए, जनता से अपील सरकार हटाए : अखिलेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 8, 2021 7:25 am IST

चित्रकूट (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के दर्शन किये।

यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा , ‘यह पवित्र स्थल है। इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो सरकार को हटाए।’

बदायूं की हाल की घटना और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय तक कह चुका है कि यहां ‘जंगलराज’ है। सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में मौतें यहां हुई हैं।’’

 ⁠

सपा मुखिया ने कहा, ‘ चित्रकूट में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह सपा सरकार के समय का है। चार साल में हवाई पट्टी तक नहीं बन पाई। बिजली के तार तक नहीं ठीक हुए। पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती की गई और बिजली के बिल बढ़ा दिए गए।’

भाषा सं जफर

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में