Babri Masjid : इस राज्य में होगा बाबरी मस्जिद का निर्माण, अयोध्या में जिस दिन हुई विध्वंस उसी दिन रखी जाएगी नींव
Babri Masjid in West Bengal: TMC विधायक हुमायूं कबीर ने एएनआई से बातचीत में शनिवार को बताया है कि, 'हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इसे पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे।
construction of Babri Masjid,West Bengal, image source: ANI
- 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव
- टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर राजनीतिक भूचाल
- TMC पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप
कोलकाता: Kolkata News, पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण की तैयारी चल रही है। TMC विधायक हुमायूं कबीर ने एएनआई से बातचीत में शनिवार को बताया है कि, ‘हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इसे पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे। विभिन्न मुस्लिम नेता इस आयोजन में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर राजनीतिक भूचाल मच गया है। टीएमसी MLA ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव 6 दिसंबर को रखने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इसी तारीख को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था। भरतपुर से विधायक ने पिछले साल इस मस्जिद का प्रस्ताव रखा था।
Babri Masjid in West Bengal, बीजेपी ने इसे लेकर करारा हमला बोला है। इसने सत्तारूढ़ टीएमसी पर धर्म आधारित राजनीति और तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘कोई भी मंदिर या मस्जिद बना सकता है, लेकिन टीएमसी धर्म के नाम पर राजनीति करती है। 6 दिसंबर की तारीख चुनने के पीछे उनकी मंशा स्पष्ट है।
TMC पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप
वहीं बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि टीएमसी का सेक्युलरिज्म धर्म-विशेष को लेकर है। उन्होंने कहा, ‘जब वे बाबरी मस्जिद को फिर से स्थापित करने की बात करते हैं, तो मैं जानना चाहती हूं कि वे उस बाबरी मस्जिद में किसे बुलाएंगे? क्या वे उन रोहिंग्या लोगों को, जो अब SIR के डर से सीमा क्षेत्रों की ओर भाग रहे हैं? यह कुछ और नहीं बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति है।’
TMC 6 दिसंबर को निकालेगी एकजुटता दिवस रैली
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस 6 दिसंबर को एकजुटता दिवस रैली निकालने वाली है। इसकी तैयारियों की जिम्मेदारी पार्टी की युवा और छात्र शाखाओं को सौंपी गई है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के विरोध में आयोजित इस रैली का आयोजन आमतौर पर तृणमूल का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ करता रहा है, लेकिन इस बार आयोजन की जिम्मेदारी पार्टी की अन्य शाखाओं को देकर अहम बदलाव किया गया है। इस साल की रैली मध्य कोलकाता के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास होगी, जहां पार्टी एक बड़ी जनसभा की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
- छत्तीसगढ़ में SP बनी 12वीं की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही जारी किया ये आदेश, IG को भी लिखा पत्र, देखकर पुलिस अफसर भी रह गए हैरान
- Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Facebook



