President Drupadi Murmu Emotional: अपने जन्मदिन पर आखिर क्यों रो पड़ी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?.. ढक लिया था खुद का चेहरा, आप भी देखें Video

राष्ट्रपति के इस स्वागत अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता अउ नामचीन लोग मौजूद रहे।

President Drupadi Murmu Emotional: अपने जन्मदिन पर आखिर क्यों रो पड़ी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?.. ढक लिया था खुद का चेहरा, आप भी देखें Video

President Drupadi Murmu Emotional Viral Video || Image- MYGovt.org.in File

Modified Date: June 21, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: June 21, 2025 11:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • दृष्टिबाधित बच्चों के गीत से भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू।
  • राष्ट्रपति की आंखों से छलके आंसू, वीडियो हुआ वायरल।
  • राष्ट्रपति की आंखों से छलके आंसू, वीडियो हुआ वायरल।

President Drupadi Murmu Emotional Viral Video: देहरादून: अपने जन्मदिन के मौके पर देवभूमि उत्तराखंड के प्रवास पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक अद्भुत रूप नजर आया। अक्सर शांतचित्त नजर आने वाली राष्ट्रपति यहां अपनी भावनाओं को नहीं रोक सकी और एक समय आया कि वह मंच पर रो पड़ी। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के भावुक होने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Schools Closed for Five Days: बारिश ने बरपाया कहर.. 5 दिनों के लिए बंद कराये गये सभी स्कूल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

दरअसल शुक्रवार को राष्ट्रपति विशेष आमंत्रण पर दृष्टिबाधित बच्चों के बेच पहुंची हुई थी। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने उनके सम्मान में शुभकामना गीत ‘बार बार दिन ये आये’ गाया। वही यह गेट सुनकर राष्ट्रपति भावुक हो गई और उनके आँखों से अश्रुधार बहने लगा।

President Drupadi Murmu Emotional Viral Video: अपने भावुक होने पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी आंखों से तो पानी रोके नहीं रुका। मुझे लगता है कि वे गले से नहीं, ह्रदय से गा रहे थे। जैसे सरस्वती उनके गले में बैठकर गा रही थीं।’ उन्होंने कहा कि बच्चों के समूह की गायन प्रतिभा ने उनके इस विचार को पुष्ट किया कि दिव्यांगता के साथ पैदा होने वाले बच्चों में कुछ विशेष क्षमताएं होती हैं।”

Read Also: International Yoga Day 2025 Live: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज.. समुद्र तट पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा – ‘…कैसे योग ने पूरे विश्व को’ 

राष्ट्रपति के इस स्वागत अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता अउ नामचीन लोग मौजूद रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown