राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक जताया
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक जताया
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग और तमिलनाडु के कुड्डालोर में सड़क हादसों में लोगों की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और उनमें से अधिकतर जिंदा जल गए। पुलिस के मुताबिक बस में 30 यात्री सवार थे।
तमिलनाडु में बुधवार को कुड्डालोर के पास एक सरकारी बस के विपरीत दिशा में मुड़ने और दो वाहनों से टकराने के बाद नौ लोगों की मौत हो गई।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस में आग लगने की घटना से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने दोनों हादसों में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी चित्रदुर्ग में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुःख हुआ है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
पोस्ट में कहा गया है, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। हादसे में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’
भाषा सुरभि रंजन
रंजन

Facebook



