पुजारी की हत्या कर देवता की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर, मंदिर के भीतर मिली लाश
पुजारी की हत्या कर देवता की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर, मंदिर के भीतर मिली लाश! Priest found dead inside temple in Bundi, Dev idol missing
Comedian Surinder Sharma passed away
कोटा: Priest found dead inside temple राजस्थान के बूंदी जिले के एक मंदिर के भीतर 40 वर्षीय एक पुजारी मृत पाया गया और एक देव प्रतिमा गायब है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी विवेकानंद शर्मा सोमवार को खून से लथपथ पाए गए।
Read More: इस शहर में फिर हुई हिंसा, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाके में तनाव की स्थिति
Priest found dead inside temple घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा। बूंदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रतिमा को चोरी होने से बचाने के दौरान पुजारी की हत्या हुई। बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि पुजारी के शरीर पर घाव का मुआयना करने के बाद माना जा रहा है कि दो से ज्यादा हमलावर मौके पर मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि समुदाय के कुछ लोगों ने मृतक के परिजन को रोजगार और मुआवजे तौर पर धन देने के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और शव का पोस्टमॉर्टम न किया जाए इसका प्रयास किया। जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Facebook



