PM celebrated the festival of Rakshabandhan in his own special way

प्रधानमंत्री ने अपने खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, केन्द्रीय मंत्रिओं ने भी दी बधाई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 11, 2022/4:23 pm IST

Prime Minister ties rakhi with girls : नई दिल्ली- भाई-बहिन के इस प्रेमभाव वाले त्यौहार को पूरा देश हर्ष-उल्लास से मना रहा है। कोई अनाथ आश्रम तो कोई वृद्धा आश्रम में जाकर इस त्यौहार को मना रहा है। वहीं दूसरी ओर हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर बच्चियों के साथ राखी का त्यौहार मनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जिन बच्चियों के साथ प्रधानमंत्री ने त्यौहार मनाया वह उनके आवास पर सफाईकर्मी,चपरासी,माली और ड्राइवर आदि की बेटियां है। सभी बच्चियों के साथ प्रधानमंत्री ने राखी बंधवाई और उनको आशीर्वाद दिया। यह त्यौहार मोदी के लिए एकदम खास त्यौहार हो गया है। प्रधानमंत्री ने राखी बंधवाने के बाद सभी बच्चियों को उपहार भी दिए और इस मौके पर सभी बच्चियों भी खुश नजर आई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : महाकाल मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की दादागिरी! युवा मोर्चा और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प, तोड़े बैरिकेड्स 

Prime Minister ties rakhi with girls : वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राखी की बधाई देते हुए लिखा, ‘रक्षा बंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।’ इसी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, ‘भाई बहन के बीच अटूट स्नेह एवं विश्वास के प्रतीक ’रक्षाबंधन’ पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राखी का यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आए तथा पूरा देश एकता के बंधन में बंधे, यही कामना करता हूँ।’ इस तरह कई राजनेताओं ने बधाइयां दी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers