प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों पर बुलाई कैबिनेट की बैठक,कहा-जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा | Prime Minister Modi convenes Cabinet meetings on security issues

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों पर बुलाई कैबिनेट की बैठक,कहा-जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों पर बुलाई कैबिनेट की बैठक,कहा-जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 15, 2019/3:52 am IST

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा मामलों को लेकर अहम बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य सदस्य बैठक में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन मीटिंग में शामिल होने विदेश दौरे से वापस लौट आई हैं।एनआईए की एक टीम शुक्रवार को सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू करेगी। एनआईए के एक आईजी रैंक के अधिकारी इस टीम की अगुवाई करेंगे।

पढ़ें-CRPF के काफिले पर हमले की राष्ट्रपति,पीएम सहित विपक्षी नेताओं ने की कड़ी निंदा,जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार दोपहर सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को आतंकियों ने उड़ा दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों के मुताबिक, आठ फरवरी को खुफिया एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा गया था

पढ़ें- पुलवामा हमले की आग में जला देश, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

कार सवार आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हो गए। उरी हमले के बाद ये सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। घाटी में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं. श्रीनगर जिले में इंटरनेट की स्पीड को कम कर 2जी पर ला दिया गया है। साथ ही पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।