प्रधानमंत्री मोदी ने “मन की बात” में याद की आपातकाल की कड़वी यादें

प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" में याद की आपातकाल की कड़वी यादें

प्रधानमंत्री मोदी ने “मन की बात” में याद की आपातकाल की कड़वी यादें
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: June 25, 2017 12:15 pm IST

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 33वीं बार रेडियो पर श्मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया.. मोदी ने कहा कि मानसून समय पर आ गया है.. और अच्छी बारिश से मौसम सुहाना है… पीएम नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ यात्रा और ईद की देशवासियों को शुभकामनाएं दी… पीएम मोदी ने खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में एक उपलब्धि का जिक्र करते हुए बताया कि उत्तपरप्रदेश के मुबारकपुर गांव के लोगों ने बिना सरकारी मदद के अपने पैसे से घरों में शौचालय बनवाए हैं… मोदी ने बताया कि हरियाणा और उत्तराखंड इस हफ्ते खुले में शौच मुक्त होंगे।

वहीं 25 जून के दिन को आपातकाल के दौर को याद करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि आज के ही दिन इमरजेंसी के दौरान अटलबिहारी वाजपेयी जेल में थे, और कांग्रेस ने देश को काल कोठरी में बदल दिया था.. 21 जून को मनाए गए विश्व योग दिवस पर कहा कि पूरा विश्व इस दिन योगमय हो गया था… योग ने विश्व को जोड़ने का काम किया… मोदी ने कहा कि चीन और पेरू में भी लोगों ने योग किया गया… मोदी ने कहा कि मैंने भी इस दिन बारिश में योग किया।

 ⁠


लेखक के बारे में