PM Modi Spoke with Trump: PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, दोनों देशों के बीच तय हुआ ये नया ऐजेंडा, जानें आप भी

PM Modi Spoke with Trump: PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, दोनों देशों के बीच तय हुआ ये नया ऐजेंडा, जानें आप भी

PM Modi Spoke with Trump: PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, दोनों देशों के बीच तय हुआ ये नया ऐजेंडा, जानें आप भी

PM Modi Spoke with Trump | Source : ANI

Modified Date: December 11, 2025 / 08:52 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर फोन पर चर्चा
  • व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर जोर
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर बातचीत को सार्थक बताया

नयी दिल्ली: PM Modi Spoke with Trump प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की, जिसमें भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की।

अधिकारियों ने बताया कि नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों का समाधान करने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

PM Modi Spoke with Trump आपसी रिश्तों की प्रगति पर संतोष

दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के निरंतर सुदृढ़ीकरण पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया, जो 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य एवं प्रौद्योगिकी के लिए उत्प्रेरक) के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय महत्व रखते हैं।

 ⁠

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ​दी ​जानकारी

पीएम मोदी ने इस बारे में खुद ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।