MP Electricity Prices: नए साल पर फिर लगेगा महंगाई का झटका! बिजली दरों में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, जानिए क्या है वजह?

नए साल पर फिर लगेगा महंगाई का झटका! Electricity may become expensive again in the new year, Read Full News

MP Electricity Prices: नए साल पर फिर लगेगा महंगाई का झटका! बिजली दरों में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, जानिए क्या है वजह?
Modified Date: December 11, 2025 / 03:39 pm IST
Published Date: December 11, 2025 3:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिजली कंपनियों ने 2026-27 के लिए बिजली दरों में 10% वृद्धि की मांग की।
  • याचिका मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग में दायर की गई।
  • आयोग जनसुनवाई के बाद तय करेगा कि बिजली महंगी होगी या नहीं।

जबलपुर MP Electricity Prices: महंगाई की मार झेल रही मध्य प्रदेश की जनता को एक बार फिर बिजली का झटका लग सकता है। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। बिजली कंपनियों ने मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के सामने टैरिफ वृद्धि की याचिका दायर की है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों में करीब 10% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।

कंपनियों का कहना है कि उत्पादन लागत, ट्रांसमिशन खर्च और अन्य आर्थिक भार बढ़ने के कारण दरों में संशोधन आवश्यक हो गया है। अब यह मामला आयोग के पास है, जो जनसुनवाई के बाद अंतिम निर्णय लेगा। यदि आयोग बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो आने वाले वर्ष में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। फिलहाल उपभोक्ताओं की नजर आयोग की आगामी सुनवाई पर टिकी हुई है।

 ⁠

15 दिसंबर से हो सकती है सुनवाई

MP Electricity Prices: आयोग के सूत्रों का कहना है कि कंपनी के प्रस्ताव पर प्रारंभिक अध्ययन के बाद आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। पहली सुनवाई 15 दिसंबर को होने की संभावना है, हालांकि आयोग की ओर से इसका औपचारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।