प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित करेंगे

Ads

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 07:03 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 07:03 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में जनसभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

मोदी तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करना तथा नयी रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाना शामिल है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री केरल के तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे।’’

केरल और तमिलनाडु में इस साल अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश