Chhattisgarh IPS Transfer Updates: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर SP का तबादला जल्द!.. नए प्रमोशन और पोस्टिंग के बाद अब ट्रांसफर की बारी

Ads

Chhattisgarh IPS Transfer Updates: संभावना जताई जा रही है कि राज्य के गृह विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के बाद एक बड़ी सर्जरी हो सकती है। डीआईजी के तौर पर पदोन्नत हुए अफसर जिलों में एसएसपी का पद छोड़ेंगे, वहीं कमिश्नरी सिस्टम के लिए राजधानी बुलाए गए अफसरों की जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 09:51 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 11:23 AM IST

Chhattisgarh IPS Transfer Updates || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की शुरुआत
  • 15 आईपीएस अफसरों का बड़ा तबादला
  • कई सीनियर अफसरों को प्रमोशन

रायपुर: राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। (Chhattisgarh IPS Transfer Updates) पहले पुलिस आयुक्त IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के साथ 23 जनवरी को पदभार ग्रहण किया और कामकाज की शुरुआत की।

15 सीनियर पुलिस अफसरों का तबादला

राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम के सेटअप के लिए पिछले दिनों बड़े पैमाने पर भापुसे और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था। नए सीपी और तत्कालीन बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला समेत 15 अफसरों के कार्यस्थल में बड़ा फेरबदल हुआ था।

इसी तरह कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। जारी पदोन्नति आदेश के मुताबिक 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है। (Chhattisgarh IPS Transfer Updates) वहीं 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी प्रमोट किया गया है।

क्रमांक अधिकारी का नाम बैच वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 संजीव शुक्ला IPS 2004 पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
2 राम गोपाल IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज
3 अभिषेक शांडिल्य IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज
4 बालाजी राव सोमावर IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था), पुलिस मुख्यालय रायपुर पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज
5 अमित तुकाराम कामले IPS 2009 पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
6 लाल उमेद सिंह IPS 2011 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर
7 शशि मोहन सिंह IPS 2012 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़
8 दिव्यांग पटेल IPS 2014 पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर
9 उमेश प्रसाद गुप्ता IPS 2020 सेनानी, 14वीं वाहिनी, बालोद पुलिस उपयुक्त (मध्य), रायपुर नगरीय
10 संदीप पटेल IPS 2020 सेनानी, 16वीं वाहिनी, नारायणपुर पुलिस उपयुक्त (पश्चिम), रायपुर नगरीय
11 मयंक गुर्जर IPS 2020 सेनानी, 15वीं वाहिनी, दंतेवाड़ा पुलिस उपयुक्त (उत्तर), रायपुर नगरीय
12 विकास कुमार IPS 2020 पुलिस अधीक्षक (SIIB), पुलिस मुख्यालय रायपुर पुलिस उपयुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल), रायपुर नगरीय
13 राजनाला स्मृति IPS 2020 पुलिस अधीक्षक (STF), बस्तर पुलिस उपयुक्त (क्राइम एवं साइबर), रायपुर नगरीय
14 श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा IPS पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण
15 ईशु अग्रवाल IPS 2022 नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चौक, रायपुर पुलिस सहायक आयुक्त, आजाद चौक, रायपुर नगरीय

पदोन्नत अफसरों को नई पोस्टिंग नहीं

आईपीएस रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को प्रमोट कर डीआईजी बना दिया गया है। सेलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इनमें जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, यशपाल सिंह, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल शामिल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी हैं। हालांकि इन अफसरों को अभी नई जगहों पर पोस्टिंग नहीं दी गई है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज्य के गृह विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के बाद एक बड़ी सर्जरी हो सकती है। डीआईजी के तौर पर पदोन्नत हुए अफसर जिलों में एसएसपी का पद छोड़ेंगे, वहीं कमिश्नरी सिस्टम के लिए राजधानी बुलाए गए अफसरों की जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। (Chhattisgarh IPS Transfer Updates) वहीं कई ऐसे जिले भी हैं जहां के पुलिस अधीक्षक लंबे वक्त से तैनात हैं, लिहाजा उन्हें भी नए जिलों में कमान दी जा सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम कब लागू हुआ?

23 जनवरी को पहले पुलिस आयुक्त डॉ संजीव शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर कार्य शुरू किया

Q2. कितने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है?

कमिश्नरी सिस्टम के तहत कुल 15 आईपीएस अधिकारियों के कार्यस्थल में बदलाव किया गया

Q3. क्या आगे और तबादलों की संभावना है?

गणतंत्र दिवस के बाद गृह विभाग द्वारा बड़ी पुलिस प्रशासनिक सर्जरी की संभावना जताई जा रही